प्रश्न 9 . आगमनात्मक एवं निगमनात्मक विधि में अन्तर स्पष्ट कीजिए ।
प्रश्न 9 . आगमनात्मक एवं निगमनात्मक विधि में अन्तर स्पष्ट कीजिए ।
प्रश्न 9 . आगमनात्मक एवं निगमनात्मक विधि में अन्तर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर - आगमनात्मक एवं निगमनात्मक विधि में अन्तर निम्नलिखित हैं:-
आगमनात्मक विधि :-
(१.)इसमें किसी तथ्य से सम्बन्धित उदाहरण सामान्य निष्कर्ष ज्ञात किया जाता |
(२.)यह विधि मनोवैज्ञानिक है ।
(३.)इस विधि में छात्र सक्रिय रहकर कार्य करते हैं!
(४.) गणित का ध्यायन प्रारम्भ करने वाले छात्रों के लिए अधिक उपयोगी है
(५.)इस विधि में छात्र स्वतंत्रतापूर्वक कार्य करते हैं!
(६.) किसी प्रकरण या तथ्य को सीखने में इस विधि में अधिक समय लगता है
निगमनात्मक विधि :-
(१.)इस विधि में सामान्य सिद्धान्त प्रस्तुत करके समस्या का समाधान किया जाता है ।
(२.)यह विधि व्यावहारिक है ।
(३.)इस विधि में शिक्षक अधिक कार्य करते हैं करते हैं ,जबकि छात्र निष्क्रिय रहते हैं ।
(४.)यह विधि कुच्च कक्षाओं वाले छात्रों के लिए उपयोगी है
(५.) इस विधि में छात्र स्वतंत्रतापूर्वक कार्य नहीं कर पातें
(६.)किसी प्रकरण या तथ्य को सीखने में इस विधि में कम समय लगता है
Comments
Post a Comment