5.)माध्यमिक स्तर के विद्यालय में गणित की अनिवार्यता बताइये
5.)माध्यमिक स्तर के विद्यालय में गणित की अनिवार्यता बताइये
प्रश्न 5:-माध्यमिक स्तर के विद्यालय में गणित की अनिवार्यता बताइये.!
उत्तर :-उच्च स्तर पर कक्षा 9 एवं 10 के छात्र आते हैं इस स्टार पर छात्रों की आयु 14 से 16 वर्ष के बीच होती है यह छात्रों की किशोरावस्था का समय होता है
शारीरिक और मानसिक विकास श्रेष्ठ समय होता है माध्यमिक स्तर पर बालकों के शारीरिक ,मानसिक एवं संवेगात्म विकास इसी स्टार पर होते है!इस स्टार परबालको कोश्रेष्ठ निर्देशन एवं आदर्शयुक्त शिक्षा की आवश्यकता होती है! माध्यमिक स्तर पर बालकों को गणित की शिक्षा सबकुछ प्रदान करती है ! माध्यमिक स्तर की शिक्षा एक पूर्ण इकाई की तरह है बालक अपने भावी जीवन की तैय्यारी इस स्तर पर करता है!
शिक्षा आयोग ने इस स्तर पर गणित विषय का शिक्षब करने की संस्तुति की!
Comments
Post a Comment