8 . गणित शिक्षण के सिद्धान्त बताइए । प्रश्न 8 . गणित शिक्षण के सिद्धान्त बताइए ।
8 . गणित शिक्षण के सिद्धान्त बताइए ।
प्रश्न 8 . गणित शिक्षण के सिद्धान्त बताइए ।
उत्तर - "किसी जटिल विषय - वस्तु को छात्रों के सामने सरल ढंग से प्रस्तुत करना शिक्षण कहलाता है!"
"किसी विषय - वस्तु को छात्रों तक पहुँचाने में जिस माध्यम की आवश्यकता होती है उसे शिक्षण विधि या सिद्धान्त कहते हैं!"
शिक्षा शब्दकोष के अनुसार - " विधि ज्ञान को उनके मध्य व्यवस्थित ढंग से प्रसार के उद्देश्य से सहभागियों के समूह के साथ एक शिक्षण संस्था द्वारा स्थापित सम्बन्ध है । "
बाइनिंग एवं बाइनिंग के शब्दों में - अच्छी विधियाँ वे हैं , जो रुचि और प्रयास को उत्प्रेरित करती हैं , जो स्व - क्रिया और स्वतः प्रेरण विकसित करती हैं , जो छात्रों को स्वतन्त्र विचार और निर्णय हेतु प्रेरित करती हैं और जो सहयोग एवं समाजीकरण को प्रोत्साहन देती गणित की प्रमुख शिक्षण विधियाँ / सिद्धान्त
1.आगमनात्मक विधि ,
2निगमनात्मक विधि ,
3 . विश्लेषणात्मक विधि ,
4 . संश्लेषणात्मक विधि ,
5 . अन्वेषण विधि ,
6 . योजना विधि ,
7 . प्रयोगशाला विधि ।
Comments
Post a Comment