7 . गणित शिक्षण के सामान्य उद्देश्य कौन - कौन से हैं ?
7 . गणित शिक्षण के सामान्य उद्देश्य कौन - कौन से हैं ?
प्रश्न 7 . गणित शिक्षण के सामान्य उद्देश्य कौन - कौन से हैं ?
उत्तर - गणित शिक्षण के सामान्य उदेश्य निम्नलिखित हैं:-
1.गणित से सम्बन्ध रखने वाले विभिन्न सिद्धान्तों एवं सम्प्रत्ययों का ज्ञान कराना ।
2.अपेक्षित कौशलों का विकास करके गणित के ज्ञान में अभिवृद्धि करना । 3.छात्रों के मूल्यों में विभेद करने के लिए सार्थक निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना ।
4.छात्रों को गणित के ज्ञान द्वारा जीविकोपार्जन हेतु सक्षम बनाना ।
5.छात्रों को विशिष्ट अध्ययन द्वारा अनुशासन प्रदान करना ।
6.गणित का ज्ञान कराके छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना । 7.छात्रों की रुचि गणित के अध्ययन के प्रति विकसित करना ।
8.छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास गणित के अध्ययन द्वारा करना । 9.अवकाश के समय का सदुपयोग करने हेतु गणित के अध्ययन द्वारा प्रशिक्षित करना ।
10.छात्रों की मानसिक शक्तियों का विकास गणित के अध्ययन द्वारा करना।
Comments
Post a Comment